मऊगंज तहसील में एक जून से अब तक 1338.4 मिलीमीटर, हनुमना में 1720.4 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी तहसील में 1465.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान 23.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज गई। पिछले 24 घंटों के दौरान मऊगंज तहसील में 7.6 मिलीमीटर, हनुमना में 16 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी तहसील में 46 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।