पब्लिक एप की खबर का असर नगर केवलारी में घूम रही आवारा मवेशियों को पकड़ कर भेजा गया गौशाला आपको बता दें कि नगर केवलारी के चौक चौराहों तथा सिवनी मंडला उगली, मलारा रोड में अक्सर दिन रात आवारा मवेशियों का झुंड सैकड़ो की संख्या में बैठा रहता है तथा आए दिन इन मवेशियों से बाइक सवार टकराकर चोटिल होते चले आ रहे हैं, साथ ही आवारा सांडों का आतंक भी अक्सर चौक चौराहा मे