कल्याणपुर कस्बे की एक सोने-चांदी की दुकान में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पप्पु उर्फ पपला निवासी लसाडिया और कमलेश मीणा निवासी राजपुरा (सलूम्बर) को गिरफ्तार किया है। 13 जुलाई को हुई इस चोरी में चोरों ने दुकान का पिछला दरवाजा कटर से काटा और अंदर से 22 तोला चांदी के आभूषण, मूर्तियां और CCTV कैमरे चोरी कर लिए थे।