आरोपी का नाम यश कुमार पुत्र करण सिंह है जो मुंडभर थाना भौराकला जिला मुजफफरनगर का रहने वाला है और पुलिस वर्दी पहनकर वह ठगी करता है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाईल फोन और दस हजार रूपये भी बरामद किये है। थाना प्रभारी ने बताया है कि आरोपी पहले भी दो बार ठगी के मामले मेें जेल जा चुका है। शामली जिले में इस पर ठगी के दो मामले दर्ज है।