घटना निवाई थाना क्षेत्र के NH-52 जयपुर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग होटल भारद्वाज के समीप शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे असंतुलित होकर डंपर ने बाइक पर सवार दो जनों के टक्कर मार दी सूचना पर निवाई थाना अधिकारी रामजीलाल मय जाब्ते घटना स्थल पर पहुंचे घायलों को हाईवे एंबुलेंस पायलट अरविंद कुमार तुरंत उप जिला अस्पताल लाए जो उपचार के बाद चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया।