अरनिया में सड़क हादसे में घायल हुई युवक की JN मेडिकल में मौत हो गई। 25 वर्षीय रामचरण किसान था और खेती-बाड़ी किया करता था। रविवार रात्रि कासगंज से ट्रैक्टर ट्राली में करीब 60 यात्री सवार होकर गोगामेड़ी दर्शन करने जा रहे थे। अरनिया में तेज रफ्तार के केंटर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।