कन्नौज की कोतवाली गुरसहायगंज के कस्बा समधन निवासी पीडब्ल्यूडी ठेकेदार शमीम खान की 26 जुलाई 1995 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता अनुपम दुबे,मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव सहसापुर निवासी कौशल किशोर दुबे, लक्ष्मी नारायन दुबे व जनपद इटावा थाना इकदिल के गांव मानिकपुर निवासी बालकिशन उर्फ शिशु के खिसाफ हत्या..