सोजत तहसील के मंडला गांव में बुधवार को उस समय दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई जब खाद्य सुरक्षा का गेहूं ट्रक से खाली करने के दौरान बरना निवासी एक श्रमिक 11 केवी करंट की चपेट में आकर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को सोजत के जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत नाजुक होने पर इसे उपचार के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया । घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हे