चूरू के भालेरी थाना क्षेत्र के गांव मेलूसर के पास देर रात कार और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी 40 वर्षीय बलवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथी घायल हो गए। सूचना पर भालेरी थानाधिकारी फरमान खान मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शव को भालेरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।