नालागढ़ उपमंडल की तहसील रामशहर के ग्राम पंचायत बहेड़ी के नेरन गांव में शंकर कुमार पुत्र बुधराम का पिलरों पर बना मकान मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के कारण पूरी तरह धराशायी हो गया। गनीमत रही कि मकान में पहले से ही दरारें दिखने के बाद पंचायत ने इसे समय रहते खाली करवा दिया, जिससे जानी नुकसान टल गया। अब शंकर कुमार का परिवार खुले आसमान के नीचे तिरपालों में रहने को