शाहपुरा के महलों का चौक स्थित श्री दयानंद उच्च प्राथमिक विद्यालय की भवन स्थिति को लेकर जनता की शिकायत पर गुरूवार दोपहर में करीब 3 बजे बाद क्षेत्रीय विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक कक्षा कक्ष की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। भवन की जर्जर हालत को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए।