शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा गांव स्थित बगीचे में सोमवार की शाम ताड़ के पेड़ से गिरकर एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा गांव वार्ड नंबर 3 निवासी स्व.जगलाल चौधरी के 55 वर्षीय पुत्र भगवान चौधरी हैं। वह ताड़ के पेड़ से ताड़ी फल उतरकर बेचने का काम करते थे।