शनिवार दोपहर 3 बजे उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि सेब क्षेत्रों की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोला जाएगा ताकि सेब उत्पादकों की फसल समय पर मंडियों तक पहुंच सके। उन्होंने आज लोक निर्माण, ग्रामीण विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।