कल्लर पहुंचे विशाल ठाकुर का ढोल-नगाड़ों से स्वागत, हिमाचल न्यायिक सेवा में देशभर में दूसरा स्थान।जिले के कल्लर गांव निवासी विशाल ठाकुर सोमवार को जब अपने पैतृक गांव लौटे तो पूरा क्षेत्र खुशी से झूम उठा। गांव पहुंचने पर पंचायत के उप प्रधान दीप सिंह ठाकुर ने उनका स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर स्थानीय लोग भारी संख्या में जुटे और होनहार बेटे का स्वागत किया।