बिनौली पुलिस ने सोमवार शाम करीब 6:30 बजे प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि 14 मई को गजेंद्र तोमर निवासी सिरसली ने तहरीर दी कि आयुष, अर्जुन व 1 अन्य व्यक्ति ने उसके भाई धर्मेंद्र ग्राम प्रधान सिरसली को गाली गलौज करते हुए उसके ऊपर कई फायर किए। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और पास में बैठा विनीत निवासी सिरसली भी गोली लगने घायल हो गया। धर्मेंद्र को मेरठ अस्पत