सारंगपुर कालीसिंध नदी में कार सहित पानी में बहे भाजपा नेता के बेटे का पता नहीं चला ।रेस्क्यू कर कार तो निकाल ली लेकिन कर सवार भाजपा नेता के बेटे का पता नहीं चला शनिवार को सुबह 11 बजे पुलिस ने बताया कि sdrf ,,गोताखोरों ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन अभी कोई पता नहीं चला। परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई थी जांच कर रहे हे।