नगर कोतवाली पुलिस ने CEIR पोर्टल के माध्यम से 4 मोबाईल ढूंढ निकाले हैं। ये मोबाईल बीते दिनों खो गए थे। पुलिस ने यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा से इन मोबाईल की बरामदगी की है। मंगलवार दोपहर ढाई बजे करीब इनके मालिकों को रोड़ी बेलवाला पुलिस चौकी पर बुलाकर ये मोबाईल सौंपे गए, बरामद हुए मोबाईल की कीमत लगभग 91 हजार रुपए बताई जा रही है।