बांका सदर प्रखंड के दोमुहान पंचायत अंतर्गत जलमड़ेय गांव में दो साल पूर्व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तो बनकर उद्घाटन हो गया, लेकिन यह सेंटर अब तक गांववालों के लिए बस देखने और सुनने की चीज बनकर रह गई है। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे ग्रामिणाें ने बताया कि यहां डॉक्टर का चेहरा देखना अब उतना ही कठिन है जितना कि गर्मी में ठंडी हवा।