करगहर थाना के ठीक सामने सासाराम चौसा पथ किनारे से एक बाइक चोरी करने का मामला सामने आया है। इसकी प्राथमिकी बसडिहां निवासी अमित कुमार के द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है। पीड़ित अमित कुमार का कहना है कि वह अपने बाइक को करगहर बाजार में सुरेश पान दुकान के पास खड़ा कर बाजार में सब्जी खरीदने के लिए गए थे जब वह सब्जी खरीद कर वापस आए तो उनकी बाइक वहां से गायब थी।