करैरा नगर केे वार्ड क्रमांक 8 पशु अस्पताल के पीछे गोल गोदाम के पास अजीज खान का परिवार गुरूवार को रिश्तेदारी में गया हुआ था शुक्रवार की सुबह पडोसियों को घर के गेट पर लगा ताला टूटा दिखाई दिया भीतर जाकर देखा तो सामान विखरा पड़ा था पडोसियों ने अजीज खान को सूचना दी वह परिजनों के साथ जल्दी लौटे और चोरी की शिकायत करैरा थाने में 29 अगस्त को शाम 4 बजे दर्ज कराई