बेतिया से खबर है जहां हौसले की मिसाल बने दिव्यांग युवक अरविंद कुमार आज 12सितंबर शुक्रवार करीब 3 बजे लखनऊ से स्केटिंग करते हुए बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन से मिलने पहुंचे। अरविंद ने अपने आदर्श एसपी का स्केच बनाकर भेंट किया। यह पल भावुक करने वाला था और कार्यालय में मौजूद लोग दंग रह गए। मझौलिया प्रखंड के रामपुरवा महानवा निवासी अरविंद ने 2019 में एक हादसे में