जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की गंभीर कमी की जानकारी मिलते ही मुस्लिम समाज के युवाओं ने सराहनीय पहल करते हुए आगे कदम बढ़ाया। शनिवार को एक बजे युवाओं ने सामूहिक रूप से रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की मदद की। हाल ही में ब्लड बैंक में मात्र कुछ यूनिट ब्लड ही उपलब्ध था, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।