सोजत रोड के 32 पुलिया की नदी की रपट पर उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब मना करने के बावजूद एक दम्पति बाइक सहित गहरे पानी में चले गए । अचानक उनके बहता देख बगड़ी नगर थाने के दो कांस्टेबल यहां से गुजर रहे थे उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर दंपति को बहने से बचाया । हालांकि मोटरसाइकिल बह गई इस दौरान यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई ।