शाह जमाल में रिमझिम हुई बरसात के बाद क्षेत्र जलमग्न हो गया है। इसी बीच सोमवार दोपहर जल भराव में अचानक एक ई रिक्शा पलट गया। ई रिक्शा पलटने पर चालक बाल बाल बचा है। पलटे हुए ई रिक्शा को उठाने के लिए चालक अकेला ही जद्दोजहद करता रहा लेकिन वह उठा नहीं सका।