बन्नी मनरेगा भवन परिसर में राजस्व महा अभियान के तहत सीओ के मौजूदगी में शनिवार के दिन करीब दो बजे विशेष शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें पंचायत के भरखरा,कटरिया,भीकमपुर,ताजपुर,धोबही सहित विभिन्न मौजा से आये सैकड़ों जमीन रैयतो ने जमीन संबंधी विवादों के निपटारे को लेकर आवेदन जमा किया।