जनजातीय जिला लाहौल घाटी में कल शाम से हो रहीं भारी बारिश के कारण उदयपुर-तिन्दी-किलाड़ सड़क मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन व पहाड़ों से पत्थर खिसकने के कारण सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। जिसके चलते उदयपुर-तिन्दी-किलाड़ सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई हैं। पुलिस प्रशासन की और से सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वेकार्य पूर्ण होने तक