27 अगस्त दिन बुधवार समय 11 बजे पुलिस द्वारा डीएसआर जारी करते हुए बताया कि फरियादी जगाती लाल बैगा आरोपी द्वारा नीले रंग के ट्रैक्टर का चालक राजेश सिंह द्वारा की दुकान के सामने रोड ग्राम मझौली खुर्द में तेज गति और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने पर उमरिया कोतवाली में 379 / 25 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना उपनिजफर खान द्वारा किया जा रहा है