शहर की ठंडी सड़क पर आए केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा देश में पैदल यात्रा निकाले जाने को लेकर मंगलवार शाम 4:38 पर जोरदार हमला बोला। कहा कि 14 वोट सरदार वल्लभभाई पटेल को मिले थे और एक वोट जवाहरलाल नेहरू को मिला था। वही 14 वोट पाने वाला देखता रह गया और एक वोट पाने बाला प्रधानमंत्री बन गया, यह सब जनमजात चोर हैं।