इटाढ़ी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में बिजली कंपनी के द्वारा बिजली चोरी को लेकर अभियान चलाया गया। शाम 7:00 बजे कनीय विद्युत विद्युत अभियंता श्रीराम कुमार ने बताया कि टीम ने नारायणपुर गांव में छापेमारी की। टीम ने कई घरों की जांच की। जांच में पाया गया कि कुछ उपभोक्ता मीटर को बाईपास कर सीधे तार से बिजली की चोरी कर रहे थे।