कुटुंबा थाना की पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई गांव में छापेमारी कर गृहभेदन मामले का एक चोर को दबोच लिया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष इमरान आलम ने की है. पकड़ा गया चोर धंनजय मुसहर नवीनगर निवासी प्रमोद मुसहर का बेटा बताया जाता है. वर्तमान में चोरी उसकी मुख्य पेशा है.