मंडी जिले में स्थित बालीचौकी क्षेत्र के युवाओं ने शनिवार दोपहर 12 बजे उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इसमें प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न गंभीर स्थिति का जिक्र किया गया है।बालीचौकी क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के कारण भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। इससे 90 प्रतिशत सड़कें बंद हो गई हैं। पिछले कुछ दिनों से पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और मोबाइल नेटवर्क बाधित है।