योगापट्टी प्रखंड के मच्छरगांवा नगर पंचायत वार्ड संख्या-05 में कल 8सितंबर सोमवार देर शाम करीब सात बजे दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी कन्हैया प्रसाद की पत्नी 27 वर्षीय अंतिमा देवी घर के आंगन में रोटी बना रही थीं। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। परिजन उन्हें इलाज के लिए चुंहरी, कुवरापट्टी ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।