जिले के महत्वपूर्ण सोजत शहर के लोगों को भी सरकार की योजना के तहत छोटी हवाई पट्टी का विकास होने के बाद छोटे विमान के जरिए हवाई सेवा मिलने लगेगी । इसे लेकर पाली यात्रा पर आए राजस्थान के सहकारिता एवं उडयन मंत्री गौतम दक ने मीडिया से बात करते हुए बांगड़ अस्पताल में बताया कि इसको लेकर राजस्थान सरकार ने 150 करोड रुपए की राशि भी इस योजना के लिए आवंटित की है ।