सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गाँव वाजिदपुर में अज्ञात चोरों नें घर में घुसकर चोरी की घटना को दिया अंजाम दिया है। नगदी, वर्तन व सोने की लॉन्ग व कान के कुण्डल तथा अन्य सामान चोरों नें असलाह के बल पर चोरी की घटना को दिया अंजाम सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस नें घटना स्थल का मुआयना किया है। पीड़िता सरोजा नें पुलिस को दी तहरीर है।