आज सोमवार 1:00 बजे अटेली के हनुमान मंदिर में सर्व जातीय मंच की एक अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाज के भीतर बढ़ते एक ही गोत्र में विवाह और प्रेम विवाह जैसे गंभीर मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सरपंच मास्टर हरदुल सिंह कहा कि आज के युवा बिना माता-पिता की सहमति के और समाज की परंपराओं को तोड़कर एक ही गोत्र में विवाह कर रहे हैं।