झखिया में गुरुवार से शुरू होने वाले 9 दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ के लिए बुधवार 12 बजे 21 सौ कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। गुरुवार से प्रतिदिन दिन में रामचरित मानस पाठ,भजन व शाम को प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। समिति के अध्यक्ष भूषण सहनी ने बताया कि पूजा का आयोजन आचार्य उदय पाठक द्वारा कराया जा रहा है। इस वर्ष 29 वां आयोजन है,पिछले 28 वर्षों से।