गुरुग्राम जिले के पटौदी के गांव भौरा कलां के हरीश कुमार के साथ साइबर ठगों ने बड़ी धोखाधड़ी की है। आईसीआईसीआई बैंक से लिए गए 1.80 लाख रुपए के लोन की राशि साइबर अपराधियों ने हड़प ली। 19 जुलाई को अज्ञात साइबर अपराधियों ने अमेजन के नाम से फर्जी आईडी बनाई। इसके बाद पीड़ित के मोबाइल नंबर और यूपीआई डिटेल्स का दुरुपयोग किया।