थाना अमरिया गांव करगैना निवासी पिता मो0 राशिद ने थाने में दी तहरीर के आधार पर बताया बेटा मो० आमिर 04 अगस्त को लगभग शाम 6.30 बजे राममूर्ति कालेज बरेली से करगैना आ रहा था करगैना पैट्रोल पम्प से पहले भूडकोनी मन्दिर के पास सामने से आ रही तेज गति से बाइक चालक ने मो0 आमिर की बाइक पर जोरदार टक्कर मारी।