पूरे हिरावन विद्युत उपकेंद्र पर कोतवाली देहात के मुल्लापुर निवासी एजाज पुत्र जलील अहमद संविदा पर विद्युत कर्मचारी है। बुधवार को कादीपुर टावर के पास 11 हजार वोल्ट की लाइन पर फ्यूज उड़ जाने से आपूर्ति बाधित थी। जब इसकी जानकारी मिली तो उसे जोड़ने के लिए गया हुआ था। फोन से फ्यूज जोड़ने के लिए उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी से जमुवारी फीडर पर शट डाउन ले लिया।