हसनपुर के सांथलपुर गांव में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) और कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। भारतीय किसान यूनियन बीआर अंबेडकर के सदस्यों और ग्रामीणों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। घटना में जेई और कुछ कर्मचारी एक किसान के घर पहुंचे। किसान का कहना है कि उन्होंने किसान के 4 किलोवाट के मीटर कनेक्शन को फर्जी बताया।