दंतेवाड़ा पुलिस ने आदिवासी विकास विभाग में फर्जी टेंडर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ,इस मामले में दो पूर्व सहायक आयुक्त आनंद जी सिंह और के एस मसराम को देर रात जगदलपुर और रायपुर से गिरफ्तार कर सोमवार को शाम 4 बजे न्यायालय में पेश किया। जबकि इसी मामले में आरोपी इनके विभाग का बाबू संजय कोड़ेपी फरार होने में कामयाब रहा ।