वल्लभनगर थाना क्षेत्र के नवानिया गांव में वर्ष 2017 में पति ने पत्नी को जिंदा जला दिया था। पत्नी को "काली और मोटी" कहकर ताने देने वाले किशनलाल ने उसे गोरा करने का झांसा देकर शरीर पर केमिकल लगवाया, फिर अगरबत्ती से आग लगाकर हत्या कर दी। मावली अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने इस सनसनीखेज मामले में आरोपी किशनलाल को फांसी की सजा, ₹50,000 जुर्माना और 1 साल की सजा.