*अटरू में स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन* अटरू- 7 सितंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष होने पर जिले के सभी मण्डलों में पथसंचलन निकाले जा रहे हैं। इसी क्रम में अटरू खण्ड के सभी मण्डलों में मंडल स्तर पर संचलन सम्पन्न होने हैं। उस क्रम में रविवार को अटरू मुख्यालय के गायत्रीनगर स्थित पँच मुखी हनुमान मंदिर से पथ संचलन 4.30 पर रवाना हुआ।