बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने गांव शिवपुरा में कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे की खेती का पर्दाफाश किया। पुलिस ने आरोपी भैरूसिंह मीणा (58) पुत्र नारायण सिंह मीणा, निवासी शिवपुरा को गिरफ्तार कर उसके मकान के पीछे खेत से गांजे के 167 हरे गीले पौधे जब्त किए। पौधों का वजन 426 किलोग्राम पाया गया।