आज वीरवार को 12:45 के आसपास रोहडू विधानसभा क्षेत्र के समरकोट के भलूँन कैंची में ऐतिहासिक जूरल मेले को ग्रामीणों के द्वारा बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। जैसे कि आप लोग तस्वीरों के माध्यम से भी देख सकते हैं। वहीं ग्रामीणों ने एक दूसरे को इस मेंले की ढेंरो शुभकामनाएं दी। वहीं यहां पर मेला लगाकर जश्न भी मनाया तथा देवता साहिब महेश्वर महाराज का भी लिया आशीर्वाद।