बदायूँ पहुँचे राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष डीपी यादव सहसवान स्थित क़ृषि फार्म में गन्ने की बुबाई करते हुये नजर आये हैं। किसानों गरीबों और मजदूरों के मसीहा के रूप में डीपी यादव की पहिचान हैं। सहसवान विधानसभा से 2007 में विधायक रह चुके डीपी यादव खेती करते हुए व अपनी गौशाला में गौवंशों को चारा खिलाते हुये भी देखे जा सकते हैं।