थाना खकनार क्षेत्र में 29 वर्षीय राहुल पिता रमेश महाजन, निवासी बोदरली ने ईमानदारी की अनोखी मिसाल पेश की। मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे राहुल जब दोइफोडिया बैंक से काम कर लौट रहे थे, तभी सिरपुर पुलिया के पास उन्हें फटी थैली में 1,50,000 रुपए की गड्डी मिली। राहुल ने तुरंत सरपंच करण मोरे और थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को सूचना दी और पूरी राशि थाने में जमा कराई।