पिसावा थाना क्षेत्र के गांव महगौरा में शनिवार देर रात को महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। महिला के मायका पक्ष ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए रविवार दोपहर में थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद शाम को चार बजे पुलिस ने आरोपी पति व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।