विधानसभा श्री नैना देवी जी के अंतर्गत आने वाली भोली पंचायत की लिंक रोड गसोड से भोली तक पिछले दो महीने से बंद है। लगातार हो रही बरसात के चलते सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। न पंचायत स्तर पर और न ही विभागीय स्तर पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई हो पाई है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। भोली गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कनहिया राम (उर्फ कुड़का राम) का घर भी