बिलकिसगंज में भटकती मिली एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती को कोलार पुलिस ने सीमा विवाद में न उलझते हुए मिशनरी ऑफ चैरिटी मदर टेरेसा, जहांगीराबाद में आश्रय दिलाया। करीब 20 दिन पहले ऑटो चालक की सूचना पर युवती को पुलिस ने कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें किसी तरह के यौन शोषण की पुष्टि नहीं हुई|